रक्षाबंधन के लिए अपने हाथों से राखी बनाती ये महिलाएं स्वयं सहायता समूह की सदस्य हैं. जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बने एक छोटे से गांव की महिलाओं ने अपनी राखी पर 'सिंदूर' का टैक लगाया है. स्वयं सहायता समूह की सदस्यों द्वारा तैयार ये राखी कोई आम राखी नहीं है. बल्कि इन्हें उन सैनिकों के लिए बनाया गया है जिन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सेना की तरफ से 'ऑपरेशन सिंदूर' में हिस्सा लिया था. स्वयं सहायता समूह की ये महिलाएं हर साल देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों को राखी भेजती हैं. इन राखियों में 400 राखियां खास होंगी, जो हमारी सीमाओं की रक्षा करने वाले सैनिकों की कलाईयों पर बांधी जाएंगी. इस साल रक्षाबंधन नौ अगस्त को मनाया जाएगा.