Surprise Me!

Shruti Haasan ने एक लंबे गैप के बाद सोशल मीडिया पर की वापसी, शेयर की तस्वीरें

2025-07-27 2 Dailymotion

एक्ट्रेस Shruti Haasan ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ Photos शेयर की हैं। इन Photos में Shruti Haasan बेहद ही प्यारे और Cute Pose देती नजर आ रही हैं। लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने all black outfit वियर किया है। soft curls के साथ एक्ट्रेस ने Subtle मेकअप किया है, जो उन्हें बेहद ही खूबसूरत बना रहा है। बता दें, Shruti Haasan बीते कई दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक्टिव नहीं थीं। एक लंबे समय के गैप के बाद उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक बार फिर वापसी की है। खास बात ये है कि उन्होंने पहला पोस्ट अपने पिता Kamal Haasan से जुड़ा किया है।


#ShrutiHaasan #ShrutiHaasanLook #ShrutiHaasanStyle #BollywoodBeauty #BlackOutfit #CutePose #SubtleMakeup #SoftCurls #IndianActress #FashionGoals #GlamLook #CelebStyle #InstaFashion #DesiGlam #AllBlackLook