Surprise Me!

तेज प्रताप यादव का निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान, सीट चुनी RJD विधायक की...

2025-07-27 3 Dailymotion

RJD से निकाले गए लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने बिहार में निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। तेज प्रताप  यादव ने बिहार की महुआ सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही है। दरअसल शनिवार को अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों से बातचीत में तेज प्रताप ने कहा कि टीम तेज प्रताप के बैनर तले मैं महुआ से निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा। अब महुआ सीट से आरजेडी के विधायक मुकेश रौशन और कांग्रेस का तेजप्रताप के इस ऐलान पर बैकफुट पर नजर आ रहे हैं तो एनडीए RJD पर हमलावर है।

#TejPratapYadav, #MahuaAssemblyConstituency, #NitishKumar, #BiharPolitics, #RJD #LaluYadav