पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 'भाषा आंदोलन' की शुरूआत करने जा रही हैं। वो 'भाषा आंदोलन' की शुरुआत बीरभूम जिले के बोलपुर में पहली विरोध रैली के जरिए करने जा रही हैं। ममता बनर्जी का ये आंदोलन बीजेपी की सरकार के खिलाफ है। दरअसल टीएमसी आरोप लगाती आई है कि बीजेपी शासित राज्यों में बंगालियों को बांग्लादेशी करार दिया जा रहा है और उन्हें जबरदस्ती बांग्लादेश भेजने की तैयारी है। ममता बनर्जी के इस आंदोलन पर बीजेपी भड़क गई है।
#mamatabanerjeebengali #languagemovement, #banglalanguageprotest2025, #bolpurmamatarallyjuly, #bjpvsmamataonbengalirights, #bjpquestionsmamatalanguageprotest