Surprise Me!

Video: पौधरोपण कर देखभाल का लिया संकल्प

2025-07-27 22 Dailymotion

नाचना गांव की आरसीपी कॉलोनी में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाचना में रविवार को हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत भगत सिंह वाटिका में 101 पौधों का विद्यार्थियों ने रोपण किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाचना के प्रधानाचार्य अरविंद पवार ने बताया कि विद्यालय के स्टाफ सहित विद्यार्थियों ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर खेजड़ी, नीम,शीशम,कनेर, पीपल, 101 पौधे लगाए गए। भगत सिंह वाटिका में पूर्व में लगाए गए पौधों में से 60% पौधे अभी भी सुरक्षित है, विद्यालय के विद्यार्थियों ने पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी ले रखी है। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण और ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधे लगाने का संकल्प लिया इस अवसर पर प्रधानाचार्य अरविन्द पंवार, विद्यालय स्टाफ के अध्यापक शिव दयाल, तिलोक चंद, हनुमान सिंह, राजेंद्र पालीवाल, पोलाराम गर्ग, नरपत सिंह, असलम खान, सम्पत लाल, गीता पाल, रचना मीणा, प्रीति गुप्ता, महेंद्र सिंह सहित विद्याथी उपस्थित रहे।