जैसलमेर. मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। स्वर्णनगरी में सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा लगा रहा। दोपहर में धूप खिली, लेकिन शाम होते ही आसमान बादलों से घिर गया और तेज हवाएं चलने लगी। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को अधिकतम तापमान 39.0 व न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शाम करीब 7.20 बजे शुरू हो गई, जिससे मौसम खुशनुमा हो गया। बारिश से सड़कें तरबतर हो गई।