Barabanki Stampede Video: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सावन के सोमवार (Sawan Somwar) को एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। एक बंदर के बिजली के तार पर कूदने से तार टूट गया और नीचे लगे टिन शेड में करंट फैल गया। इसकी चपेट में आकर 40 से ज़्यादा श्रद्धालु झुलस गए और भगदड़ मच गई, जिसमें 2 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना मनसा देवी हादसे के ठीक बाद हुई है, जिसने सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस वीडियो में देखिए हादसे की पूरी कहानी.
#barabanki #BarabankiStampede #barabankiaccident #upnews #stampede #breakingnews #hindinews #monkeyincident #sawan2025 #uttarpradesh