Surprise Me!

हैदराबाद के किशोरों ने शुरू किया 'आशायम', सरकारी स्कूलों के बच्चों को दे रहे प्रशिक्षण

2025-07-28 6 Dailymotion

तेलंगाना के हैदराबाद शहर से दो स्कूली छात्रों, ईशान और नेहा, ने एक प्रेरणादायक पहल की शुरुआत की है, जिसका उद्देश्य है सरकारी स्कूलों के छात्रों में आवश्यक कौशल विकास को बढ़ावा देना. वर्ष 2022 में, महज़ नौवीं कक्षा में पढ़ते समय, इन दोनों ने मिलकर ‘आशायम’ नामक एक गैर-सरकारी संगठन (NGO) की स्थापना की. इस पहल की नींव कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान पड़ी, जब उन्होंने खुद संवाद, आत्मविश्वास और टीमवर्क जैसे महत्वपूर्ण सॉफ्ट स्किल्स की कमी महसूस की. बाद में उन्हें अहसास हुआ कि सरकारी स्कूलों के छात्रों के पास तो इन स्किल्स को सीखने के और भी कम अवसर होते हैं. इसी सोच ने उन्हें कुछ अलग करने के लिए प्रेरित किया. ‘आशायम’ अब हर हफ्ते तेलंगाना के विभिन्न सरकारी स्कूलों में जाकर बच्चों को इंटरैक्टिव गतिविधियों के ज़रिए संचार, नेतृत्व, रचनात्मकता और समस्या समाधान जैसे जीवनोपयोगी कौशल सिखा रहा है, जिससे उनका आत्मविश्वास और सीखने की क्षमता बढ़ रही है.