सवाईमाधोपुर. सरकार व शिक्षा विभाग की अनदेखी से जिले के सरकारी स्कूलों के नौनिहाल खतरे के साए के बीच पढऩे को मजबूर है। जिले के सरकारी स्कूल बद से बदतर होते जा रहे है। कई स्कूलों के कक्षा-कक्षों में छत व दीवारे जर्जर हो गई है। ऐसे में बारिश के दौरान बारिश की बूंदे टपकती है। जर्जर छत व दीवारों में सीलन से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसको लेकर शिक्षा विभाग के जिम्मेदार भी बेपरवाह बने है। उधर, जिला मुख्यालय पर भी रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया।
यहां इंदिरा कॉलोनी में िस्थत राजकीय बालिका उमावि मानटाउन के बाहर गेट के पास दोपहर एक बजे अचानक से वर्षों पुराने आडू के पेड की भारी टहनी गिर गई। गनीमत रहा आसपास कोई नहीं था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि पेड़ की टहनी गिरने के दौरान दो कार क्षतिग्रस्त हो गई।
बच्चों का था अवकाश, अंदर चल रही थी ट्रेनिंग
जानकारी के अनुसार राबाउमावि मानटाउन में रविवार को शारीरिक शिक्षकों की नेटबॉल की रैफरी क्लिनिक चल रही थी। इसमें राजस्थान के सभी जिलों के शारीरिक शिक्षक पहुंचे थे। भारी टहनी गिरने के दौरान दो महिला शिक्षिकाएं ट्रेनिंग लेकर बाहर निकल रही थी। जैसे ही पेड़ की टहनी टूटने का अंदेशा हुआ था तो घबरा गई और भागकर जान बचाई। वहीं अवकाश के चलते रविवार को स्कूली छात्राएं भी नहीं पहुंची थी। ऐसे में बड़ा हादसा होने से बच गया।
दो कारे हुई क्षतिग्रस्त
दोपहर एक बजे अचानक से पेड़ की टहनी गिरी तो नीचे दो कार सहित कई मोटरसाईकिलें भी खड़ी थी। ऐसे में पेड़ की भारी टहनी कार पर गिर गई। इससे कार के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।