केंद्रीय मंत्री और एनडीए गठबंधन के साथी नेता चिराग पासवान बिहार की कानून-व्यवस्था को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं। अब चिराग पासवान के सवालों को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने लपक लिया है...उन्होंने चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा कि चिराग पासवान भी सरकार के ही मंत्री हैं...लेकिन उनके सवाल दिखा रहा है कि चिराग पासवान कितने कमजोर मंत्री हैं।
#ChiragPaswan, #TejashwiYadav, #Biharcrime, #Biharcrimedata, #Biharcrimerate, #NDAAlliance, #TejashwiattacksChiragPaswan, #TejashwiYadavNews