सावन के तीसरे सोमवार को भी शिव मंदिरों में देवाधिदेव महादेव के भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा। ज्योतिर्लिंग मंदिरों से लेकर हर छोटे बड़े शिवालय में भारी तादाद में श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक करने पहुंचे। काशी में अर्धनारीश्वर रूप में बाबा विश्वनाथ ने भक्तों को दर्शन दिए। यहां भक्तों की संख्या को देखते हुए स्पर्श दर्शन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है जबकि सावन के बाद 11 अगस्त से प्लास्टिक पर भी बैन लगने जा रहा है।