EasyJet Flight Video: लंदन के ल्यूटन एयरपोर्ट से ग्लासगो जा रही ईजीजेट एयरलाइन (EasyJet Airlines) की फ्लाइट का है... जहां यात्रियों में उस समय हड़कंप मच गया जब फ्लाइट में मौजूद एक यात्री ने अचानक से हंगामा कर दिया... हंगामा करने वाले यात्री ने जोर से चिल्लाते हुए विमान को बम से उड़ा देने की धमकी दी. उस व्यक्ति ने अमेरिका मुर्दाबाद के नारे लगाए, और ट्रंप मुर्दाबाद के नारे भी लगाए... (Death to Trump) और अल्लाह हू अकबर... अल्लाह हू अकबर के नारे लगाने लगा... ये देखते ही वहां मौजूद यात्रियों ने उसे पकड़ लिया. शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ अभी भी जारी है. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
#easyjetflight #deathtotrump #easyjetairlines #lutonairport
~HT.178~PR.89~ED.108~GR.122~