दिल्ली, 28 जुलाई 2025: वीडियो में आप जिस महिला को देख रहे हैं...इसे कथित तौर पर पीटा गया है...इसका कहना है कि कुछ लोग आए और उठाकर ले गए...उसे और उसके बच्चे को खूब पीटा गया..पहले आप महिला से सुनिए की उसके साथ क्या हुआ…बता दें कि ये महिला पश्चिम बंगाल के मालदा की रहने वाली है...इनके साथ हुई इस घटना को खुद सीएम ममता बनर्जी ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया है...उन्होंने इसका जिम्मेदार बीजेपी को ठहराया है....उन्होंने लिखा... नृशंस!! भयानक!! देखिए कैसे दिल्ली पुलिस ने मालदा के चंचल से आए एक प्रवासी परिवार के एक बच्चे और उसकी माँ को बेरहमी से पीटा। देखिए कैसे बंगालियों के खिलाफ देश में भाजपा द्वारा फैलाए गए भाषाई आतंक के शासन में एक बच्चा भी हिंसा की क्रूरता से नहीं बच पा रहा है!