Surprise Me!

धौलपुर के एक गांव में निकले आठ सांप, दहशत में ग्रामीण

2025-07-28 13 Dailymotion

धौलपुर: जिले के सैंपऊ उपखंड क्षेत्र के गांव कैंथरी में अलग-अलग स्थानों से कुल 8 सांप निकले. इसके बाद यहां ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया. एक जगह से 6 सांप, जबकि दूसरी जगह से 2 सांप निकले. लोगों ने तत्काल वन विभाग की टीम को सूचना दी, जिसके बाद रेस्क्यू अभियान चलाया गया.  कैंथरी के सरपंच अजयकांत शर्मा ने बताया कि सबसे पहले रविवार शाम को एक घर के पास स्थित खाली जमीन में नाग-नागिन का जोड़ा दिखाई दिया. दोनों करीब 6 से 7 फीट लंबे थे और आपस में लिपटे हुए थे. इसी दौरान गांव के एक दो अन्य स्थानों पर भी ग्रामीणों को सांप दिखाई दिए. कई लोग भय के चलते अपने घरों की छतों पर चढ़ गए. इस बीच सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सांपों को पकड़ कर रेस्क्यू किया.  कुछ सांपों को सोमवार सुबह पकड़ा. सरपंच शर्मा ने बताया कि गांव में पहली बार एक साथ इतनी बड़ी संख्या में सांप दिखाई दिए हैं, जिससे लोग काफी डरे हुए थे.