Surprise Me!

Dimple Yadav को लेकर दिए Maulana Sajid Rashidi के बयान पर Hussain Dalwai ने दी प्रतिक्रिया

2025-07-28 160 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी द्वारा सपा सांसद डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता हुसैन दलवई ने कहा कि इस तरह की टिप्पणी बिल्कुल गलत है। महिलाओं को क्या पहनना है, क्या करना है मुसलमानों के बारे में इस तरह से बोलते हैं दाढ़ी क्यों रखते हैं, टोपी क्यों पहनते हैं, इसके ऊपर नुक्ताचीनी अगर करते हैं तो ये गलत बात है। उनको ये अधिकार किसने दिया, आपकी नजर में कुछ गलती है। कुछ मौलाना मुस्लिम समाज को बदनाम करते रहते हैं। मौलाना का चरित्र खराब है इसलिए इस प्रकार से बयान दे रहे हैं, डिंपल जी का चरित्र बहुत अच्छा है, मैं उनकी इज्जत करता हूं।


#DimpleYadav #MaulanaSajidRashidi #HussainDalwai #MisogynisticRemarks #WomenRespect #ReligiousFreedom #CongressLeaderReaction #MaharashtraPolitics #FreedomOfChoice