नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि इधर रक्षा मंत्री ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमला करने वाले किसी आतंकी कोई न मार गया है, लेकिन जैसे ही गौरव गोगोई सदन में सवाल पूछा तो उन्होंने एक घंटे में आतंकवादी को मार गिराया. उन्होंने कहा कि अगर इतना तेज नेटवर्क होता तो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) पर हमारा झंडा फहरा रहा होता.
पाकिस्तान के साथ डिप्लोमेसी नहीं चेलगी. पाकिस्तान के साथ मैच (क्रिकेट) खेलकर काम नहीं चलेगा. हमारी बहनों की मांग उजाड़ी है, उनकी मांग उजाड़ कर आप मैच खेलोगे. कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि सदन में सरकार एक सवाल का भी जवाब नहीं दे पा रही है.