प्रियंका गांधी ने कहा आजादी अहिंसा के आंदोलन से मिली, लेकिन 1948 में पाकिस्तान की ओर से हुई पहली घुसपैठ से अब तक हमारी अखंडता को अक्षुण्ण रखने में सेना का बड़ा योगदान है. उन्होंने कहा कि शाह साहब ने तमाम पहलू गिना दिए, इतिहास का पाठ भी पढ़ा दिया, लेकिन यह नहीं बता पाए कि पहलगाम में हमला कैसे हुआ, क्यों हुआ? ये सवाल अब भी खटक रहा है. प्रियंका गांधी ने शुभम द्विवेदी की पत्नी को भी कोट किया और कहा कि लोग सरकार के भरोसे पहलगाम गए थे, सरकार ने उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया. हमले की जिम्मेदारी किसकी है. क्या नागरिकों की सुरक्षा रक्षा मंत्री की जिम्मेदारी नहीं है, क्या ये गृह मंत्री की जिम्मेदारी नहीं है
#therajneeti #MonsoonSession #Parliament #ParliamentSession #MonsoonSession2025 #LokSabha #AllPartyMeeting #Congress #BJP #INDIABloc #IndianParliament #ombirla #rahulgandhi #rajnathsingh #praveensahnishow #gauravgogoi #akhileshyadav #amitshah #priyankagandhi