मोदी सरकार देश भर के लगभग एक करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को रक्षाबंधन से पहले एक बड़ा तोहफा देने की तैयारी में है। जुलाई 2025 से महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी का इंतजार अब खत्म होने वाला है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार DA में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे कुल महंगाई भत्ता 55% से बढ़कर 58% हो जाएगा। यह बढ़ी हुई राशि अक्टूबर 2025 तक कर्मचारियों के खातों में आ सकती है, जो त्योहारी सीजन में एक बड़ी राहत होगी।
इस वीडियो में हमने विस्तार से बताया है कि महंगाई भत्ते की गणना कैसे की जाती है। यह श्रम मंत्रालय के लेबर ब्यूरो द्वारा जारी CPI-IW (औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक) के आंकड़ों पर आधारित है। हमने यह भी समझाया है कि 3% DA वृद्धि के बाद आपकी सैलरी पर क्या असर पड़ेगा। उदाहरण के लिए, अगर आपकी बेसिक सैलरी ₹25,000 है, तो इस बढ़ोतरी से आपकी मासिक सैलरी में सीधे तौर पर ₹750 की वृद्धि होगी।
About the Story:
The Modi government is expected to announce a 3% Dearness Allowance (DA) hike for central government employees and pensioners before Rakshabandhan. This video explains the new DA calculation based on the 7th Pay Commission, how it will impact your salary, and the latest updates on the upcoming 8th Pay Commission which is likely to be implemented from January 2026.
#DAHike #7thPayCommission #ModiSarkar #OneindiaHindi
~HT.410~ED.108~GR.125~