CG News: रायपुर प्रदेश में स्वास्थ्य मितानिन संघ एवं प्रशिक्षक कल्याण संघ ने मंगलवार को नवा रायपुर के तूता में धरना-प्रदर्शन किया। धरनास्थल का डोम पूरा खचाखच भरा हुआ था। डोम के बाहर और धरनास्थल के आसपास मितानिनों की भीड़ नजर आ रही थी। संघ के सदस्यों के अनुसार, कई हजार संघ के कार्यकर्ता इस धरने में शामिल हुए।