बस्सी @ पत्रिका. जयपुर ग्रामीण इलाके के बस्सी, चाकसू व तूंगा उपखण्डों में मंगलवार रात से जारी बरसात का दौर बुधवार को भी दिनभर चलता रहा। बस्सी व कोटखावदा में बुधवार सुबह तक दो - दो इंच बरसात हो गई थी, जबकि आंधी में 40, तूंगा में 38 व चाकसू में 28 बरसात हो गई थी। शाम तक बरसात का आंकड़ा बढ़ गया। इन इलाकों में यह बरसात अब आफत बनती जा रही है। इससे आमजन से लेकर पशुतक परेशान हो चुके हैं। निरंतर बरसात होने से फसलों में भी कोई फायदा नहीं मिल रहा है। बस्सी इलाके के कानोता बांध में 2 इंच की चादर चल गई।