संसद के मॉनसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर बहस के दौरान समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन ने सरकार पर तीखे सवाल किए। जया बच्चन ने कहा, "'सिंदूर तो उजड़ गया, नाम सिंदूर क्यों दिया? जिन परिवारों के लोग मारे गए, उनकी पत्नियां विधवा हो गईं। आपने लोगों का विश्वास तोड़ा है।" उन्होंने कहा कि पहलगाम में मारे गए 26 लोगों की जान सरकार की नाकामी को दिखाती है और ये परिवार सरकार को कभी माफ नहीं करेंगे।