Surprise Me!

Sonu Sood ने अपने birthday पर IANS के साथ की Exclusive बातचीत, बोले- Mumbai में मनाता हूं जन्मदिन

2025-07-30 2 Dailymotion

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सोनू सूद ने अपने बर्थडे के मौके पर IANS के साथ खास बातचीत की। उन्होंने जन्मदिन के खास मौके पर मिलीं दुआओं को लेकर लोगों का धन्यवाद किया। उन्होंने बर्थडे सेलीब्रेशन को लेकर कहा,"मेरी जन्मभूमि मुंबई है और मैं यहीं अपना जन्मदिन मनाता हूं।" इसके अलावा सोनू ने एक 'ओल्ड एज होम' को लेकर भी जानकारी दी, जिसपर उन्होंने काम करना शुरु किया है। साथ ही सोनू ने अपनी न्यू फिल्म पर चर्चा करते हुए बताया , कि वे जल्द ही अपने नये लुक के साथ नए एक्शन करते दिखेगें।


#SonuSood #Bollywood #Actor #HappyBirthday #BirthdayCelebration #Mumbai #OldAgeHome #NewFilm #ActionMovie #BollywoodNews #SonuSoodFilms #IndianCinema #FilmIndustry #BollywoodActor #BirthdayWishes #FilmCareer #BollywoodUpdates #SonuSoodBirthday #BollywoodStar #IndianFilmIndustry #EntertainmentNews