Surprise Me!

जीत को लेकर बोलीं Divya Deshmukh, “कई लोगों ने मेरे लिए कड़ी मेहनत की है”

2025-07-31 28 Dailymotion

नागपुर, महाराष्ट्र: महिला शतरंज विश्व कप चैंपियन दिव्या देशमुख ने IANS से बात करते हुए कहा, मेरा सफ़र काफ़ी कठिन रहा है और कई लोगों ने मेरे लिए कड़ी मेहनत की है। मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं। बता दें कि दिव्या भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर हैं और यह उपलब्धि हासिल करने वाली चौथी भारतीय महिला हैं। उनकी जीत वैश्विक शतरंज में भारत की बढ़ती प्रमुखता का एक शानदार उदाहरण है।

#DivyaDeshmukh #ChessBaseIndia #IndianGrandmaster #FIDE