मुंबई, महाराष्ट्र: टीवी के पॉपुलर कपल्स में शुमार Actor Gurmeet Choudhary और Actress Debinna Bonnerjee जल्द ही टीवी के रियलिटी शो 'पति-पत्नी और पंगा' में नजर आने वाले हैं। ऐसे में कपल ने शो के शुरू होने से पहले IANS से खास बातचीत की। इस दौरान दोनों ने अपनी हैप्पी मैरिड लाइफ के मूल मंत्र को बताया, जो Actress Debinna Bonnerjee ने दिया है। इसी के साथ दोनों ने यह भी बताया कि उन्होंने टीवी के रियलिटी शो 'पति-पत्नी और पंगा' में आने का फैसला क्यों और कैसे लिया।
#GurmeetChoudhary #DebinaBonnerjee #PatiPatniAurPanga #RealityShow #TVCoupleGoals #HappyMarriedLife #IndianTelevision #CelebrityCouple #IANSInterview