जींद, हरियाणा: पीएम मोदी की डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत अब देश के डाकघरों में भी डाक सेवाएं आधुनिक हो रही हैं। इसके लिए सरकार ने अब APT 2.0 लॉन्च किया है। हरियाणा के जींद में पोस्टमास्टर नरेश कुमार ने बताया कि पोस्ट ऑफिस अब पूरी तरह से डिजिटल होने जा रहा है। 2 अगस्त शनिवार को डाकघर की सभी सेवाएं बंद रहेंगी, क्योंकि डिजिटल युग में एक कदम और आगे बढ़ाते हुए डाकघर एपीटी एप्लीकेशन लॉन्च करने जा रहा है। इस एपीटी एप्लीकेशन से जहां आम जनता को बड़ा लाभ होने वाला है वहीं ग्राहक घर बैठे स्पीड पोस्ट व निर्यात की सेवाएं ले सकेंगे। ग्राहकों को डाकघर के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है क्योंकि डाकघर पिक एंड ड्रॉप की सुविधा उपलब्ध करवाएगा।
#DigitalIndia #APT2point0 #IndiaPostUpgrade #PostOfficeDigitalization #JindPostOffice #SpeedPostHomePickup #UPIPayments #RealTimeTracking #DoorstepDelivery #CashlessPostalServices