दिल्ली : बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण को लेकर संसद में सियासी घमासान जारी है। विपक्ष लगातार इस मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है और संसद में प्रदर्शन कर रहा है। इस बीच लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ऐसा बयान दिया है, जिससे नया सियासी हंगामा खड़ा हो गया है।
दरअसल, राहुल गांधी ने कहा है कि चुनाव आयोग वोटों की चोरी कर रहा है और उनके पास इसका 100 फीसदी पुख्ता सबूत है। 6 महीने की जांच में उनके हाथ जो सबूत मिला है, वो एटम बम है और अगर वो एटम बम फटा तो चुनाव आयोग दिखेगा नहीं। उनके बयान का विपक्ष ने समर्थन किया है और चुनाव आयोग पर बीजेपी की मदद करने का आरोप लगाया है। वहीं, बीजेपी ने राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार किया है।
#rahulgandhi #sirinbihar ##electioncommission