शोले, मेरा गाँव मेरा देश और Sultanat जैसी कई शानदार फिल्में दे चुके बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें एक्टर अपने फैंस को अपना morning routine बताते नजर आ रहे हैं। वीडियो में धर्मेंद्र सबसे पहले अपने फैंस को hello के साथ Greet करते हैं। इसके बाद बताते हैं कि उन्होंने 1 घंटा Yoga किया है, और फिर स्विमिंग पूल में exercise की। वीडियो के अंत में एक्टर ने अपने चाहने वालों को Blessings भी दी। साथ ही वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा, "With love to you" आइए नजर डालते हैं एक्टर के वीडियो पर।
#Dharmendra #DharmendraMorningRoutine #BollywoodLegend #Sholay #VeteranActor #BollywoodIconDharmendra #DharmendraHeManOfBollywood #DharmendraInstaVideo