वाराणसी, यूपी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश के करोड़ों किसानों को बड़ा उपहार दिया है। प्रधानमंत्री ने वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान देश के 9.26 करोड़ से अधिक किसानों के खातों में पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की। पीएम के एक क्लिक दबाते ही करीब 20 हजार 500 करोड़ रूपये से अधिक धनराशि देश भर के करोड़ों लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर हो गई।
#PMKisan #NarendraModi #FarmersWelfare #20thInstallment #ModiForFarmers #PMKisanYojana #KisanSammanNidhi #RuralEmpowerment #DirectBenefitTransfer