Surprise Me!

पीएम किसान सम्मान निधि पर CM साय बोले- छत्तीसगढ़ के 25.47 लाख अन्नदाताओं को मिला सम्मान

2025-08-02 2,737 Dailymotion

सावन के पवित्र महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 2 अगस्त को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से देशभर के 9.70 करोड़ से अधिक किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त के रूप में 20500 करोड़ रुपए डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खातों में हस्तांतरित किए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CG CM Vishnu Deo Sai) राजधानी रायपुर स्थित उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के सभागार से प्रदेश के किसानों के साथ वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े। सीएम साय ने कहा कि सम्मान निधि से छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के 25.47 लाख से अधिक किसान भी लाभान्वित हुए हैं। प्रदेश के किसानों को मिले सम्मान के लिए प्रधानमंत्री का आभार और सभी अन्नदाताओं को शुभकामनाएं।