वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी कर दी है। इस दौरान पीएम मोदी ने 9 करोड़ 70 लाख से ज्यादा किसानों को 20 हजार करोड़ रूपये की धनराशि ट्रांसफर की है। वहीं कार्यक्रम में पीएम मोदी ने दिव्यांगों को भी व्हील चेयर दी है। जिसे लेकर दिव्यांग लाभार्थियों ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया है।
#PMKisan #NarendraModi #FarmersSupport #20thInstallment #VaranasiEvent #DivyangSupport #WheelchairDistribution #InclusiveGrowth #KisanSammanNidhi #ModiForFarmers #DisabilityWelfare #EmpoweringDivyang