Social Media Viral Singer Krish Mondal: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे सिंगर्स हैं, जिन्होंने अपनी मखमली आवाज से पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना लिया है, खास तौर पर 90 दशक के गानों को अपनी आवाज देने वाले गायकों का जादू आज भी लोगों के बीच छाया हुआ है, जिनमें उदित नारायण, अल्का और सोनू निगम जैसे गायक हैं। वहीं अब सोशल मीडिया पर एक 7 साल के बच्चा लोगों का पसंदीदा सिंगर बन चुका है, जी हां! सोशल मीडिया पर इस बच्चे ने अपनी गायिकी के दम पर मजबूत पहचान बना ली है, इसने ना सिर्फ सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीता है, बल्कि सोनू निगम समेत कई और सिंगर्स व सेलेब्स को भी अपनी आवाज का दीवाना बना लिया है, हम जिसकी बात कर रहें हैं, उसका नाम कृष मंडल है, जो सिर्फ 7 साल के हैं।
#KrishMondal
#KishorMondal
#ViralSinger2025
#InstagramViralSinger
#KrishMondalViralSong
#KrishMondalBiography
#KishorMondalReel
#SocialMediaSensation
#ViralSingersIndia
#KrishMondal1000MViews
#KrishM
~HT.410~PR.115~ED.390~