उदयपुर : सावन के अंतिम सोमवार को उदयपुर में बाबा महाकाल नगर भ्रमण पर निकले. ऐसे में पूरा उदयपुर आज बाबा भोले की भक्ति में रंगा हुआ नजर आया. शहर के महाकालेश्वर मंदिर से लेकर नगर भ्रमण तक बम-बम भोले के जयकारे गूंज रहे थे. पूरे शाही-विधि विधान के साथ राजा महाकाल नगर भ्रमण पर भक्तों को दर्शन देने के लिए निकले. ऐसे में भक्त पलक-पावड़े बिछाकार अपने आराध्या बाबा भोलेनाथ का स्वागत करते हुए नजर आए. यात्रा संयोजक चंद्रशेखर ने बताया कि बाबा महाकाल आज नगर भ्रमण पर हैं. शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बाबा की सवारी निकल रही है. उज्जैन की तर्ज पर बाबा महाकालेश्वर की उदयपुर में भी नगर सवारी निकल रही है. यात्रा में 70 से अधिक झांकी शामिल की गई है. इस यात्रा में अलग-अलग झांकियां देखने को मिली, जिसमें भगवान भोलेनाथ माता रानी की झांकी और हनुमान जी के स्वरूप की झांकी देखने को मिली.