Surprise Me!

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन, दिग्गजों ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

2025-08-04 20 Dailymotion

नई दिल्ली : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन हो गया है. वे 81 साल के थे. दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में 4 अगस्त 2025 की सुबह को उन्होंने आखिरी सांस ली. झारखंड और देश के लोग सम्मान देते हुए उन्हें दिशोम गुरु कहते थे. इसका अर्थ होता है राह दिखाने वाला अथवा पथ प्रदर्शक. शिबू सोरेन आदिवासियों के सर्वमान्य नेता थे. 11 जनवरी 1944 को पैदा हुए शिबू सोरेन ने झारखंड में उलगुलान की वो आवाज बुलंद की थी जिसे धरती आबा (पृथ्वी के पिता) बिरसा मुंडा ने हुंकार दी थी. बिरसा मुंडा की क्रांति जहां अंग्रेजी सत्ता के खिलाफ थी, वहीं दिशोम गुरु का प्रतिरोध देश में मौजूद अंदर शिबू सोरेन को ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिससे उनके शरीर के बाएं ओर पैरालिसिस हो गया था. वे किडनी की बीमारी से भी जूझ रहे थे और एक साल से डायलिसिस पर थे. उन्हें 19 जून से अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शिबू सोरेन उम्र संबंधी बीमारियों और रेनल इन्फेक्शन से जूझ रहे थे. पिछले कुछ समय से उन्हें व्हीलचेयर पर भी देखा गया था. उनके बेटे हेमंत सोरेन ने अपने पिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुे कहा कि आज मैं शून्य हो गया.