श्रीनगर के कई स्कूलों के छात्रों ने सोमवार को डल झील के किनारे एक तिरंगा रैली में भाग लिया. छात्रों ने भारतीय तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाते हुए मार्च निकाला. एक प्रतिभागी के मुताबिक यह रैली स्वतंत्रता दिवस से पहले शहर में आयोजित किये जाने वाले कई कार्यक्रमों में से एक है. रैली में शामिल एक प्रतिभागी सागर अहमद खान ने कहा कि रैली का मकसद यही है कि इससे हमें भाईचारा कायम करना है और हम ये भी कहना चाहते हैं कि कुछ दिनों में 15 अगस्त भी आने वाला है, हम उसके लिए कितने उत्साहित हैं. अभी कुछ दिन बाकी हैं, लेकिन हम आज जश्न मना रहे हैं. ये रैली दिल्ली के ट्रस्ट 'सैल्यूट तिरंगा' की ओर से आयोजित की गई थी.