तेरे बिना अधूरी है ये ज़िंदगी मेरी
हर सांस में बसी है तस्वीर तेरी
तू जो मिले तो लगे बहारें आई हैं
तेरे प्यार में ही मेरी दुनिया समाई है
For watching more videos subscribe to our Channel
www.youtube.com/@UC1L-POEHOjdYfTziyUB69TQ
[Chorus]
दिल की धड़कन तू ही है
मेरे ख़्वाबों की तू ही तो ताबीर है
तुझसे जुड़ी हर एक बात में
छुपी मेरी तक़दीर है... ओ ओ ओ..
दिल की धड़कन तू ही है
[Verse 2]
तेरी हँसी में है जादू सा कोई
हर दर्द मेरा अब तूने ही धोई
तेरे बिना सब कुछ सूना लगता है
तू साथ हो तो हर लम्हा सजता है
दिल की धड़कन तू ही है
मेरे ख़्वाबों की तू ही तो ताबीर है
तुझसे जुड़ी हर एक बात में
छुपी मेरी तक़दीर है... ओ ओ ओ..
दिल की धड़कन तू ही है
[Bridge]
तेरा नाम जैसे दुआओं का शोर
हर तरफ तेरा ही बसेरा है
तेरे बिना दिल का कोई ना ओर
सपनों का तू ही सवेरा है
[Chorus]
दिल की धड़कन तू ही है
मेरे ख़्वाबों की तू ही तो ताबीर है
तुझसे जुड़ी हर एक बात में
छुपी मेरी तक़दीर है... ओ ओ ओ..
दिल की धड़कन तू ही है