Surprise Me!

swm news: रातों रात मजदूर के हाथ लगा कुबेर का खजाना, गिनने में नहीं आ रही राशि

2025-08-05 497 Dailymotion

अरबपति बना मजदूर... बैंक खाते में आई 37 डिजिट में राशि
गंगापुरसिटी जिला अस्पताल के निर्माणाधीन भवन में मजदूरी कर रहा बिहार के जमुई जिला के अर्सर गांव निवासी टैनी मांझी
-कोटेक महिन्द्रा बैंक की मुम्बई शाखा में बताया जा रहा युवक का सेविंग अकाउंट
-क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है मामला

गापुरसिटी. दिन-रात मेहनत मजदूरी कर मुश्किल से कुछ सौ रुपए कमाने वाले एक मजदूर के एकाएक कुबेर का खजाना हाथ लग गया। हालांकि, अब रातों-रात खरबपति बना मजदूर पशोपेश में है कि खुशियां मनाए या दुख जाहिर करे। मजदूरी करने वाले बिहार के जमुई जिला के अर्सर गांव निवासी टेनी मांझी ने दैनिक खर्च के लिए मोबाइल एप पर बैलेंस चेक किया तो उसमें इतनी राशि जमा मिली कि उसको गिनी ही नहीं गई। जब उसने साथ काम करने वाले मजदूरों को बताया तो यह राशि 37 डिजिट में मिली। मजेदार बात तो यह है कि 1001356000000000500100235600000028884 राशि की गणना को लेकर गूगल भी कोई उत्तर नहीं बता रहा है।

निर्माणाधीन जिला अस्पताल में कर रहा मजदूरी
दरअसल, डिबस्या रोड पर जिला अस्पताल के निर्माणाधीन भवन में मजदूरी (प्लंबिंग) के लिए करीब एक पखवाड़ा पहले आए टेनी मांझी ने करीब सप्ताहभर पहले कोटेक महिन्द्रा बैंक के मुम्बई शाखा स्थित खाते में बैलेंस चेक किया (मुम्बई में मजदूरी के दौरान खुलवाया), तो खाते में खरबों रुपए की राशि मिली। जबकि उसके खाते में कुछ सौ रुपए ही जमा थे। इस पर पशोपेश में पड़ गया। एक बारगी तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लेकिन वह डर भी गया। यह बात उसने साथी मजदूरों व परिजनों को भी बताई। हालांकि सब ने कहा कि किसी तकनीकी त्रुटि के चलते यह राशि उसके खाते में आ गई है, जो बैंक की ओर से वापस निकाल ली जाएगी। लेकिन, गत दिवस तक खाते में राशि दर्शाने पर उसने अन्य लोगों को भी बताया। जिस पर यह पूरा वाकया वायरल हो गया। टेनी मांझी के अनुसार उससे बैंक या किसी अन्य एजेंसी ने सम्पर्क नहीं किया है। हालांकि अभी तक युवक के दावे के संंबंध में कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।