समाजवादी पार्टी कार्यालय में मंगलवार की शाम रीडगंज निवासी एक युवक से मारपीट किए जाने की घटना प्रकाश में आई है। युवक का आरोप है सिगरेट पीने को लेकर सपा जिलाध्यक्ष व उनके वाहन चालक गुलशन यादव के द्वारा उससे मारपीट की गई। मारपीट की सूचना के बाद एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी, नगर कोतवाल अश्वनी पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल सपा कार्यालय पहुंच गया।