Surprise Me!

इंग्लैंड पर भारत की जीत, Asia Cup और S.I.R को लेकर लेकर बोले अशोक डिंडा

2025-08-07 1 Dailymotion

कोलकाता, पश्चिम बंगाल: भारत द्वारा इंग्लैंड को सीरीज के पांचवें टेस्ट में 6 रनों से हराने पर पूर्व क्रिकेटर अशोक डिंडा ने कहा, जिस तरह से सभी खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया वह वाकई सराहनीय है। साथ ही एशिया कप को लेकर कहा, अभी का प्रदर्शन देखकर लगता है कि हम उसमें भी जरूर जीतेंगे। साथ ही S.I.R को लेकर ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये एक जरूरी प्रक्रिया है जिससे घुसपैठियों का सही पता चल सकेगा।


#INDvsENG #TeamIndia #IndiaWins #CricketVictory #AshokDinda #TestSeries