Salman Khan Bodyguard Shera Father Passes Away: बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के जिगरी यार और उनके बॉडीगार्ड शेरा इस वक्त मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। दरअसल सलमान खान के सबसे करीबी और लंबे समय से उनके बॉडीगार्ड रह चुके Shera के पिता का निधन हो गया है। के पिता का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वह उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। इस मौके पर इंडस्ट्री के कई लोग Shera के परिवार के साथ खड़े नजर आए। Shera और सलमान खान के बीच बेहद खास बॉन्डिंग है, और ऐसे समय में सलमान का उनके साथ होना एक बड़ा सहारा है.Watch Out
#SalmanKhan #Shera #SheraFather #BollywoodNews #SalmanShera #CelebrityFuneral #SheraFamily #SalmanKhanUpdates #EmotionalMoment #RIP
~HT.318~PR.128~ED.390~