नई दिल्ली : आज नेशनल हैंडलूम डे है। इस मौके पर भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते हुए बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोगों को खादी को अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति परंपरा और परिधान को आज विश्व भर में पहचान मिल रही है। विदेशों में रहने वाले लोग भी भारतीय परिधानों को अपना रहे हैं इसलिए हमें अपनी संस्कृति पर अपने कारीगरों और हैंडलूम पर गर्व होना चाहिए। उन्होंने लोगों से हैंडलूम को चुनने की अपील की।
#NationalHandloomDay #KanganaRanaut #Khadi #IndianCulture