मुंबई, महाराष्ट्र:बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसस में से एक मशहूर एक्ट्रेस दीया मिर्जा हाल ही में मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। दीया ने क्रीमी व्हाइट प्रिंटेट हाई-लो शर्ट ड्रेस को पिंक लूज पेंट के साथ पेयर किया हुआ था। हाथ में रिस्ट वॉच, कानों में स्मॉल ईयरिंग और ओपन हेयर में दीया बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं थीं। प्यारी स्माइल और चेहरे पर सादगी उनकी पर्सनालिटी को यूनिक बना रही थी। दीया मुस्कुराहट के साथ एयरपोर्ट पर पैप्स को पोज देते दिखीं। वर्कफ्रंट की बात करें, तो अपनी खूबसूरती और सादगी से जानी जाने वाली ब्यूटी क्वीन दीया ने साल 2001 में फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था। वहीं साल 2000 में, उन्होंने मिस एशिया पैसिफिक का खिताब जीता था।
#DiyaMirza #Bollywood #Actress #Mumbai #Airport #Fashion #Style #Beauty #Smile #Simplicity #Personality #Film #Career #RehnaaHaiTereDilMein