अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने के फैसले पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत को धमका नहीं सकता। अगर वे हमारे सामान पर टैक्स बढ़ाते हैं, तो भारत को भी अमेरिकी वस्तुओं पर 50% टैक्स लगाना चाहिए। थरूर ने भारत-अमेरिका के बीच $90 बिलियन के व्यापार का हवाला देते हुए कहा कि रिश्तों की कदर होनी चाहिए, नहीं तो भारत को भी कड़ा रुख अपनाना चाहिए।