बॉलीवुड के फेमस सिंगर कुमार सानू ने सर्वोत्तम नागरिकता अवॉर्ड से सम्मानित होने पर IANS के साथ अपनी फीलिंग्स शेयर की। उन्होंने बताया मुझे बहुत अच्छा लग रहा है,ये अवॉर्ड पाकर और यहां इंस्पायर्ड लोगों के साथ बैठकर, जिनसे बहुत कुछ सीखा जा सकता है। कुमार सानू ने 90's और अभी के बॉलीवुड के बीच अंतर बताते हुए कहा, कि बहुत लकी हूं, कि मुझे बॉलीवुड के golden era में गाने का मौका मिला। उन्होंने कहा, "जो दौर हमने देखा वैसा दौर हैं नहीं अभी।" इसके अलावा कुमार सानू ने मराठी भाषा पर भी अपनी फीलिंग्स जाहिर की।
#KumarSanu #Bollywood #Singer #Music #Award #Citizenship #Honor #Feeling #Inspired #IndianCinema #FilmIndustry #EntertainmentNews #CelebrityInterview #BollywoodSinger #BollywoodMusic #IndianMusic #MusicIndustry #MovieSongs #BollywoodSongs #MusicLover #LegendarySinger #BollywoodLegend #MusicIcon