Surprise Me!

IANS Exclusive: Rajiv Rai ने फिल्म 'Zora' में अपने काम के experiences को IANS के साथ किया शेयर

2025-08-08 35 Dailymotion

डायरेक्टर, प्रोड्यूसर राजीव राय ने अपनी न्यू फिल्म 'जोरा' को लेकर IANS के साथ खास बातचीत की। उन्होंने बताया, "'जोरा' एक मर्डर मिस्ट्री और सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, मैं चाहता था कि कुछ क्रिएटिव स्टोरी पर काम करूं और फिल्म ग्रिपिंग हो। राजीव राय ने बताया फिल्म की कहानी थोड़ी इंटेंस है ये आपको सोच में डालेगी, तो ये फिल्म थोड़ी अलग है। फिल्म में मसाला है पर इसमें गानें नहीं हैं।" उन्होंने साथ ही बताया फिल्म में एक्शन है, लेकिन कोई ग्रांड विलन नहीं है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म 'त्रिदेव' का भी जिक्र किया।

#RajivRai #Jora #Film #MurderMystery #Suspense #Thriller #ActionFilm #Tridev #BollywoodNews #EntertainmentNews #CelebrityNews #FilmReview