सालों पहले अमेरिकी विदेशी नीति के मास्टर रहे हेनरी किसिंजर ने ऐसा कहा था. 70 के दशक में किसिंजर प्रेसिडेंट रिचर्ड निक्सन के कार्यकाल में अमेरिका के विदेश मंत्री थे. अब सालों बाद अमेरिकी कूटनीति अपने इस पूर्व विदेश मंत्री के कथन को सच साबित कर रही है. अमेरिकी सत्ता प्रतिष्ठान भारत को हमेशा अपना मित्र राष्ट्र साबित करता रहाहै, लेकिन एक राष्ट्रपति बदलने से अमेरिकी नीतियों 180 डिग्री का टर्न लिया. भारत का सबसे अच्छा दोस्त समझा जाने वाला अमेरिका अब उसका दुश्मन बनने की पुरजोर कोशिश कर रहा है. पहले 50 प्रतिशत का टैरिफ लगाया और अब लगातार भारत को धमकियां दे रहा है. ट्रंप के टैरिफ की मार ना सिर्फ भारत बल्कि अन्य देशों पर भी पड़ी है... लेकिन ट्रंप अब अपने ही जाल में फंसते
हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल चीन, भारत और रूस की तिकड़ी ट्रंप के खिलाफ एकजुट होते नजर आ रहे हैं... इसमें ब्राजील के प्रधानमंत्री लूला का नाम भी जुड़ गया है. आखिर BRIC का प्लान क्या है और ये नेता ट्रंप के खिलाफ किस रणनीति के तहत आगे बढ़ रहे हैं चलिए जानते हैं.
#trumptarrifonindia #RIC #putin #xijinping #pmmodi #trump #putinindia #putintrumpmeeting #russiaindia #pmmod #latestnews #putinindiavisit #donaldtrumpnews #trumptariffwar
~HT.318~PR.89~ED.108~GR.124~