रक्षाबंधन : सड़कों पर जाम, जान जाखिम में डाल बसों की छतों पर चढ़ी सवारियां
2025-08-08 85 Dailymotion
बस्सी @ पत्रिका. रक्षा बंधन के त्योहार पर दीपावली के त्योहार की तरह शुक्रवार दोपहर बाद सड़कों पर बार - बार जाम लगता रहा और वाहनों के अंदर ही नहीं छतों पर भी लोग जान जोखिम में डाल कर बैठ कर जाते नजर आए।