अयोध्या, यूपी: रक्षाबंधन के पर्व पर अयोध्या स्थित राम जन्मभूमि मंदिर में विराजमान भगवान रामलला के लिए उनकी बहन शांता की ओर से राखी भेजी गई है। भगवान राम की बहन की तरफ से श्रृंगी ऋषि सेवा संस्थान ने ये राखी राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को भेंट की। इस दौरान भव्य शोभायात्रा श्रृंगी ऋषि आश्रम से निकलकर कारसेवकपुरम पहुंची। रक्षाबंधन के दिन भगवान राम, उनके तीनों भाइयों और हनुमान जी को ये राखियां बांधी जाएंगी।
#Rakshabandhan #Ayodhya #Ramlalla #RamJanmabhoomi #AyodhyaRamMandir #ShringiRishiAshram #Shanta #RamJanmabhoomiTrust