जैसलमेर. जिले के रोडवेज बस स्टैण्डों पर रक्षा बंधन के दिन नजारा आम दिनों की तुलना में अलग ही देखने को मिला। जैसलमेर व पोकरण क्षेत्रों में रोडवेज बसों में महिलाओं की भीड़ रही। रक्षा बंधन पर्व के दिन महिलाओं के लिए नि:शुल्क यात्रा की व्यवस्था के चलते जोधपुर व बाड़मेर जाने वाली बसों में महिलाओं की भीड़ ज्यादा रही। रोडवेज बस स्टैण्ड से रवाना होने वाली बसें महिलाओं व बच्चों से भरी नजर आई। पोकरण व जिले के ग्रामीण क्षेत्राें में भी यही रोडवेज बस स्टैण्ड व रोडवेज बसों में देखने को मिली।
पोकरण. भाई-बहिन के प्रेम के पर्व रक्षाबंधन के मौके पर राज्य सरकार की ओर से रोडवेज बसों में महिलाओं को राजस्थान प्रदेश में नि:शुल्क यात्रा की घोषणा से महिलाओं में खुशी व उत्साह देखने को मिला। कस्बे से जोधपुर, जैसलमेर, फलोदी, बाड़मेर की ओर जाने के लिए शनिवार को बस स्टैंड पर सुबह से ही महिलाओं व बच्चों की भीड़ रोडवेज बसों के इंतजार में खड़ी रही। बहिनों को दिए इस सरकारी तोहफे का असर निजी बस व टैक्सी संचालकों पर देखा गया, जिन्हें सवारियों को लेकर खासी मशक्कत करनी पड़ी।