बॉलीवुड के फेमस एक्टर संजय दत्त अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी फैमिली के प्यार भरे मोंमेंट्स को शेयर करते हैं, शेयर किए गए इन मोंमेंट्स में उनके साथ कभी उनकी वाइफ,तो कभी बच्चे और कभी सिस्टर्स नजर आते हैं। इसके अलावा संजय अपने लेट पैरेंट्स के साथ की पुरानी तस्वीरों को भी शेयर करते हैं। हाल ही में रक्षा बंधन के मौके पर शनिवार को संजय ने दोनों बहनों, प्रिया दत्त और नम्रता दत्त,के साथ इंस्टाग्राम हैंडल पर एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की। पोस्ट में उन्होंने बहनों को अपनी ताकत बताया। वर्कफ्रंट की बात करें, तो संजय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1981 में फिल्म 'रॉकी'से की थी।
#SanjayDutt #RakshaBandhan #Bollywood #BollywoodActor #BrotherSisterLove #FamilyBonding #SiblingLove #FestivalCelebration #Rakhi #BrotherSisterRelationship #BollywoodNews #EntertainmentNews #CelebrityNews #IndianFilmIndustry #HindiCinema #CinemaNews #MovieLovers #FilmIndustry #NewRelease #BollywoodMovie #RakshaBandhanCelebrations