Surprise Me!

Delhi ISKCON में Janmashtami की तैयारियां जोरों पर, Thailand के फूलों से सजाया जाएगा मंदिर

2025-08-11 3 Dailymotion

दिल्ली: 16 अगस्त को दुनियाभर में जन्माष्टमी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में भी जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। दिल्ली इस्कॉन के उपाध्यक्ष बृजनंदन दास ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर पिछले एक महीने से तैयारी चल रही है। मंदिर को थाईलैंड के फूलों से सजाया जाएगा, उस दिन के लिए भगवान श्री कृष्ण के वस्त्र वृंदावन के कुशल कारीगरों द्वारा बनाए जा रहे हैं। भगवान श्री कृष्ण को 1008 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। सुरक्षा की बात करें तो मंदिर में 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सैकड़ों वॉलिंटियर्स के साथ ही दिल्ली पुलिस के जवान भी मंदिर में सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएंगे। इस बार करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।

#JanmashtamiDelhi #ISKCONEastOfKailash #16August2025 #1008Dishes #FloralDecor #ThaiFlowers #VrindavanCrafts #CCTVSecurity #VolunteerEffort #OneMillionDevotees